logo

बिहार में 2 सगी बहनों ने पास की BPSC परीक्षा, एक साथ घर की 2 बेटियां बनीं अधिकारी

caa1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी 69वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। वहीं, BPSC परीक्षा 2024 में गया की रहने वाली 2 बहनों ने एक साथ सफलता हासिल की है। BPSC में सफलता हासिल करने वाली दोनों बहनें निधि रमन और आकांक्षा अब UPSC क्रैक करना चाहती हैं। एक साथ 2 बेटियों के अधिकारी बनने से घर में खुशी का माहोल है। सफल होन वाली बहनों ने बताया कि यह सफलता उन्होंने दूसरे प्रयास में हासिल की है।परिवार में हैं कई अफसर
बता दें कि BPSC परीक्षा में सफल होने वाली निधि और आकांक्षा के परिवार में कई अफसर पहले से मौजूद हैं। इनके पिता रिटायर्ड DFO, मां सब इंस्पेक्टर, भाई SDM और मामा IPS अफसर हैं। वहीं, अब दोनों बहनें भी अधिकारी बन गई हैं। इस तरह उनके घर में आधा दर्जन से अधिक लोग अफसर बन गए हैं।  परिवार वालों ने किया तैयारी के दौरान सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट में सामने आयी जानकारी के अनुसार, निधि और आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद से ही दोनों बहनें एक साथ तैयारी में जुट गईं थीं। दोनों एक-दूसरे को पढ़ाई में मदद करती थी। साथ ही घर में परिवार के लोगों का उन्हें काफी सपोर्ट मिला। बहनों ने बताया कि मां, भाई और मामा ने खासकर पर उनका सहयोग किया। 

निधि और आकांक्षा ने बताया कि उनकी मां फिलहाल जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं। जबकि उनके बड़े भाई SDM के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनके मामा लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं। साथ ही पिता भी डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हैं। 

Tags - BPSC Result 2024 BPSC Result Bihar Public Service Commission 69th BPSC Exam Result Sarkari Exam Result Bihar NewsGaya